रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवक और एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों का शव एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है जो प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस की माने तो दोनों का शव 2 से 3 दिन पुराना है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल युवक और युवती का शव मिलने का यह मामला रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र स्थित जंगल से सटे दुअरनाथ मंदिर के समीप का है। जहां मंदिर के समीप स्थित एक पेड़ पर पनवार के ही रहने वाले 20 वर्षीय युवक अभिजीत पांडेय और एक नाबालिग लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया है। दोनों अलग-अलग समाज के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि जब स्थानीय ग्रामीण दुअरनाथ मंदिर पहुंचे तो वहां एक पेड़ पर युवक और लड़की को रस्सी से झूलते देखा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फांसी के फंदे में लटक रहे शव को नीचे उतारा है और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की उनकी मौत के पीछे की वजह क्या है।