Uncategorized
राजू बेसरा ने पूर्वी कीताडीह पंचायत में बल्ला चमकाने के लिए किया जनसम्पर्क अभियान।
पूर्वी कीताडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजू बेसरा ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगो से बल्लेबाज छाप पर मोहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया। राजू ने पंचायत के लोगों से कहा की में पंचायत समिति के तौर पर बहुत ही अच्छा कार्य किये हैं जिससे लोग उनको भरपूर समर्थन कर रहे है, और मुखिया बनने के बाद रोड नाली से ऊपर उठकर स्वस्थ, शिक्षा, स्वरोजगार आदि सरे समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।