Uncategorized
मध्य सरजामदा पंचायत से भरी मतों से जीत रहे है सुकराम मुंडा उर्फ़ बाबा।
मध्य सरजामदा पंचयात अंतर्गत मुखिया प्रत्याशी सुकरम मुंडा उर्फ़ बाबा ने अपने क्षेत्र में जान संपर्क अभियान चलाया तथा लोगो से अपील की की उन्हें एक बात मौका दें जिससे पंचयत में सिर्फ रोड नाली ही नहीं पानी स्वस्थ शिक्षा स्वरोजगार आदि सभी प्रकार का विकास करने का काम करेंगे। मुंडा का कहना है की पंचायत में उनको सभी समर्थन दे रहे है और भारी मतों से एकतरफा जीत रहे है,
कयोंकि लोग पहले बाकि प्रत्याशी को जीता के देख चुके हैं जो सिर्फ अपना झोली भरने का काम किया तथा अपने चहेतों को लाभ दिलाने का काम किया । इसलिए जनता समझ चुके है की किन्हें जितना चाहिए।