Uncategorizedक्राइमन्यूज़ ब्रीफ
बिरसा सेना ने उत्तरी करनडीह ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संखो हांसदा को वोट देने का अपील किया
करनडीह :-
बिरसा सेना ने उत्तरी करनडीह ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संखो हांसदा को वोट देने का अपील किया है।
जानकारी के लिए बता दें की श्री हांसदा के पिताजी ने उत्तरी करनडीह से पहला मुखिया के तौर पर चुनाव जीता था, तथा अपने पंचायत के लिए बहुत कार्य किये थे मगर जो भी उनके सपने अधूरे है उनको पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है , इसलिए चुनाव मैदान में उतरे है।
चुनाव जितने के बाद सड़क, नाली, शिक्षा स्वाथ्य आदि पर कार्य करना है।