सुकराम मुंडा उर्फ बाबा ने झोंकी अपनी अंतिम ताकत।
मध्य सरजामदा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुकराम मुंडा ने पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान हर गली हर घर से लोग खुद ब खुद निकल निकल कर आशीर्वाद देने लगे।
पंचायत के लोग पुराने मुखिया से उब चुके हैं इसलिए परिवर्तन चाह रहे हैं, और परिवर्तन के चाहत में पूरा पंचायत सुखराम का समर्थन करता दिख रहा है । अपार भीड़ को देख ऐसा लग रहा है जैसे परिवर्तन की आंधी चल रही है।
श्री मुंडा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक बार मौका दें ।
नौका छाप 6 नंबर पर मोहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजय बनायें। श्री मुंडा ने कहा कि आप लोग सिर्फ भारी से भारी वोट देकर उन्हें जीताएं आपका जो भी समस्या है उसका हल वो करेंगे।
मैं पंचायत के सभी लोगों के सुख- दु:ख में हमेशा साथ रहूंगा आपके किसी भी समस्या के लिए मेरे पास दौड़ने की जरूरत नहीं है, मै या मेरे प्रतिनिधि आपके पास आकर उसका समाधान करेंगे।
मैं राजनीति करने के लिए पंचायत चुनाव में खड़ा नहीं हुआ हूं मैं सिर्फ अपने पंचायत के विकास के लिए खड़ा हूं, पूर्व के किसी भी मुखिया ने धरातल पर कार्य नहीं किया है, सिर्फ और सिर्फ अपने चाहेतो का झोली भरने का काम किया।
मैं अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का काम करूंगा जिससे बाकी पंचायत के मुखियाओं को सीख मिलेगी की पंचायत का विकास की चाहत हो तो कैसे विकास किया जा सकता है।