Uncategorizedओपिनियनन्यूज़ ब्रीफ

गाँव के सरकार का खुला पिटारा कही, ख़ुशी कही गम !

Jamshedpur : Jharkhand Panchyat Election 2022  Special Report

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 गोलमुरी-सह-जुगसलाई ब्लॉक अंतर्गत पहला दिन का परिणाम, पश्चिम बागबेड़ा, उत्तरी बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, दक्षिण बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, उतर पूर्व बागबेड़ा, उत्तरी कीताडीह, पूर्वी कीताडीह, पश्चिम कीताडीह, दक्षिण सुसनीगाड़िया तथा उत्तरी सुसनीगाड़िया पंचायत के वार्ड सदस्य , पंचायत समिति तथा मुखिया पद का परिणाम जारी किया गया।

जिला परिषद् के लिए जिला परिषद् संख्या 8 तथा जिला परिषद् संख्या 7 अंश का परिणाम दिया गया । जिसमे जिला परिषद् -8 से कविता परमार विजय हुई, कविता परमार को 9583 मत प्राप्त हुए थे जो की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी देवी को 1759 मत से पराजित की। समाचार लिखे जाने तक जिला परिषद् संख्या 7 का परिणाम नहीं आया था।
जानकारी के लिए बता दें की जमशेदपुर ब्लॉक के अंतर्गत 55 पंचयत में 55 मुखिया तथा 12 जिला परिषद् का पद हेतु परिणाम तीन जून तक देना है। सुबह से ही मतगणना केंद्र, कृषि बाजार समिति जमशेदपुर में लोगों का हुजूम लगा हुआ था, जो की दिन-भर जोश उल्लाश से भरा हुआ था ।

मगर जैसे-जैसे शाम होता गया और परिणाम आता गया ढोल नगाड़े के साथ नाचने लगे। चारो और शोर शराबा होने लगा लोगों का भीड़ शाम होने के साथ बढ़ता गया । प्रत्याशी का जीत का जश्न फूल माला तथा गुलेल लगाकर खुशियां मानाने लगे। जो भी प्रत्याशी हारते गए वे चुपचाप अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र से भागने लगे। ।


कल का चुनाव परिणाम देखने लायक होने वाला है क्योंकि कल काफी दिग्गजों का पिटारा खुलने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}