डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा रक्दान शिविर का आयोजन।
जमशेदपुर:-
MGM ब्लड बैंक में जमशेदपुर की सामाजिक संस्था “डेवलॅपमेंट वेलफेयर सोसाइटी ” के द्वारा MGM ब्लड बैंक परिसर में एक- दिवसीय रक्दान शिविर का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम दिनांक 5 जून 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक रखा गया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा भरपूर कोशिश किया जा रहा है।
BDC हिंदी भी अपने सभी पाठकों से अनुरोध करता है की इस पुनीत कार्य में भाग जरूर लें, रक्त दान यानि जीवन दान !क्योंकि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं ।
ऐसे भी इस मौसम में ब्लड बैंक में ब्लड की कमी रहती है, जिसे पूर्ण किया जा सके।
जानकारी के लिए बता दें की जमशेदपुर ब्लड बैंक से कोई अगर ब्लड लेता है तो उनको सेवा शुल्क के नाम पर 1000 रुपया पर यूनिट देना पड़ता है, जो की MGM ब्लड बैंक में यह नि:शुल्क है। जयादा जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है, मो – 8789298027, 7545046724, 8539095528, 7033380944 .