तेजस्विनियों को मिलेगा Heathcare का प्रशिक्षण
तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत चल रहे जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे तेजस्विनी क्लब जो की युवा – युवतियों के रोजगार,शिक्षा, स्वस्थ और सशक्तिकरण पर काम कर रही है, वंही आज तेजस्विनी परियोजना की और से Healthcare sector की और से क्लब की युवा तथा युवतियों का कॉउंसलिंग किया गया, जिसमे क्लब की इछुक युवा- युवतियों ने बड़- चड कर भाग लिया, इसमे परियोजना के ज़ोनाल तथा प्रखंड के उच्च पधादिकारी मौजूद थे साथ ही क्लब को संचालित करने वाले संकुल समनव्याक्और युवा उत्प्रेरक भी, समापन करते हुए क्षेत्र समनव्याक ” ग्लोरिया पूर्ति ” का कहना है की : ये बहुत ही खुशी की बात है की Covid के बाद हमे युवा – युवतियों को रोजगार से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर मिला, जिससे अब हम आत्मनिर्भर और आत्म विश्वशि बन पाएंगे, और हमारा जो मकसत् है वो पुरा होगा,Healthcare की प्रशिक्षण के दौरान और भी आर्थिक सहायता भी की जायेगी , या प्रशिक्षण जून माह के मध्य मे शुरू होगा जो की 3 महीने तक चलेगातेजस्विनी परियोजना मे अभी तक तीन प्रकार से युवा – युवतियों को लाभ दिया जा रहा है
* शिक्षा :- जो युवा – युवति किसी भी कारणवस् अपना पड़ाई छुट चुका है पुन उनको माध्यमिक तक का शिक्षा प्रदान करना
* VST(Vocational skill training) :- जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जोड़ना
* BST( Business Skill Training) जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यापार से जोड़ना
इससे भारी संख्या मे क्षेत्र के युवा – युवती को लाभ मिल रहा है