न्यूज़ ब्रीफ
गाँव का धूल माथे का तिलक : जमुना सोय पंचायत समिति
पंचायत समिति प्रत्यासी जमुना सोय ने भारी बहुमतो से सभी को पीछे छोड़ कर जीत हाँसिल कर ली है और उनका कहना है “गाँव की धूल माथे का तिलक बन कर मुझे विजय प्राप्त हुआ है, और अब जो कार्य अब तक नही हुआ, और मैंने जो सोच है वो सारे काम पुरा करने का कोसिस करूँगी , : जमुना सोय” निर्वाचन क्षेत्र 26 , वार्ड क्रमांक 9 से 15 , पंचायत दक्षिण सर्जमदा से पंचायत समिति के रूप मे जमुना सोय ने विजय प्राप्त की है,