Uncategorizedआपके लिए खासकरियरन्यूज़ ब्रीफ

व्याख्यान माला के छट्ठे दिन “आजादी का अमृत महोत्सव और नई शिक्षा नीति” विषयक व्याख्यान आयोजित ।

Jamshedpur

नई शिक्षा नीति रोजगार परक शिक्षा हेतु अत्यंत प्रासंगिक – डॉ प्रियंका ।

वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के छट्ठे दिन “आजादी का अमृत महोत्सव और नई शिक्षा नीति” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता रूप में मौजूद करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० प्रियंका प्रयदर्शनी ने संबोधित किया ।

उन्होनें नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों एवं इसमें छुपे सकारात्मक बिंदुओं को उल्लेखित करते हुए कहा कि वर्तमान की नई शिक्षा नीति अपने आप में परिपूर्ण है । इसके अंतर्गत प्री-नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के सिलसिलेवार प्रत्येक बिंदु एक नियमावली के रूप में वर्तमान समय एवं आनेवाले 50 सालों के स्वर्णिम भारत निर्माण हेतु काफी उपयुक्त हैं । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस नई शिक्षा नीति को शब्दशः अपना कर हमारा भारत वर्ष आने वाले दिनों में विश्व सम्राट का ताज सुशोभित करेगा ।

शिक्षा, शिक्षाविद एवं आदर्श शिक्षण परंपरा विश्व को निर्यात किए जाएंगे । वर्तमान सदी एशिया की है तो आने वाली सदी नए भारत की होगी । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला की छट्ठे कड़ी का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्याख्यान माला श्रृंखला के सातवें संस्करण की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक सह कार्यक्रम समन्वयक प्रो० भवेश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ० प्रीतिबाला सिंहा ने की ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}