न्यूज़ ब्रीफ
जूगसलाई विधानसभा संघर्ष संघ के संरक्षक दुखू मछुआ के नेतृत्व में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान ।
Jamshedpur:-
संरक्षक दुखू मछुआ ने जागरूक करते हुए कहा, महिलाएं सदैव स्तन कैंसर जैसे गम्भीर बिमारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सचेत एवं सावधानियां को बरते ! :- “मछुआ “
जूगसलाई विधानसभा संघर्ष संघ के संरक्षक दुखू मछुआ के नेतृत्व में बलदेव बस्ती बिष्टूपुर जमशेदपुर में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस दौरान दर्जनों महिलाओं को जांच किया गया।इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष रंजीत कौर,लायन शिखा शोभलक,लायन शामा चन्द,लायन बलवीर सिंह एवं ब्रह्मानंद नारायण मल्टी स्पेस्लिस्ट अस्पताल पारा मेडिकल चिकित्सक सदस्य का सक्रिय योगदान रहा।
संरक्षक दुखू मछुआ ने जागरूक करते हुए कहा, महिलाएं सदैव स्तन कैंसर जैसे गम्भीर बिमारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सचेत एवं सावधानियां को बरते !
श्री मछुआ ने कहा की हमारा लोगों के हित हेतु सदैव दृढसंकिल्पत है।