न्यूज़ ब्रीफ
दुखू मछुआ के नेतृत्व में निर्मल नगर सोनारी में शरबत, चना का वितरण ।
Jamshedpur:-
जमशेदपुर महानगर बस्ती कल्याण समिति के संरक्षक दुखू मछुआ के नेतृत्व में निर्मल नगर सोनारी में शरबत चना पेय प्रदार्थ का वितरण किया गया।
इसमें लगभग हजारों लोगों को पेय प्रदार्थ का सेवन कराया गया। सहभागिता अनुसूचित जाति मछुआ नायक समाज का सक्रिय रहा । इसमें राजु ,कालोसोना मछुआ, भोला ,टुन्टू सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा ।