“बारीडीह कम्युनिटी सेंटर में महिला सशक्तिकरण अवं उनके क़ानूनी अधिकार” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।
Jamshedpur:-
बारीडीह कम्युनिटी सेंटर में महिला सशक्तिकरण अवं उनके क़ानूनी अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में JNAC की सीओ अनीता चौधरी एवं समाज सेविका सुलोचना मुंडा ने सिरकत की।
उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की साथ ही कहा की महिलाओं के को समूह बनाकर स्वरोजगार हेतु सरकार कम ब्याज पर लोन देती है, जिसे लेकर कुछ व्यवसाय किया जा सकता है ताकि परिवार को मजबूती मिल सके। हमें जितना हो सके अपने समाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए ताकि किसी गरीब को मदद किया जा सके ताकि उनके भी जिंदगी में थोड़ा ख़ुशी दिया जा सके।
बारीडीह कम्युनिटी सेंटर से स्नेहा श्रीवास्तव एवं सुषमा कुजूर ने महिलाओं हेतु उपलब्ध क़ानूनी अधिकार की जानकरी दिए ताकि जरुरत में कोई महिला अकेली महसूस न करे और कानून का सहारा ले सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बारीडीह कम्युनिटी सेंटर की स्नेहा श्रीवास्तव अवं सुषमा कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस कार्यक्रम मैं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई।