Agneepath Scheme In Hindi “अग्निपथ योजना” अग्निपथ स्कीम
India
बीते दिनों केंद्र सरकार ने एक महत्वकांक्षी योजना “अग्निपथ योजना” अग्निपथ स्कीम के बारे बताया था जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित सह ने खुद कहा की इससे देश सेवा के लिए युवाओं को एक बेहतर अवसर मिलेगा।
इस योजना के तहत युवाओं को 4 साक के लिए तीनो सेना ( थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना ) में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
आइये सटीक शब्दों में जानते है इस योजना में क्या क्या है।
युवाओं को देश सेवा एवं सुरक्षा में योगदान देने का मौका मिलेगा।
इस योजना में जुड़ने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा।
इस योजना के तहत युवा ४ साल के लिए तीनो सेना ( थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना ) में शामिल हो सकते है ।
इसमें शामिल होने के लिए युवाओं का उम्र 17.5 से 23 साल के बिच के होना चाहिए
इस योजना के तहत शामिल युवा ४ साल सेवा उपरांत एकमुश्त 12 लाख रूपये पाएंगे।
इसमें शामिल युवाओं को (कार्यकाल के बाद ) कोई भी पेंशन स्कीम और मेडिकल स्कीम का लाभ नहीं दिया जायेगा ।