राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड का वितरण ।
जमशेदपुर।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कार्यरत सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना से संबंधित जॉब कार्ड का वितरण किया गया। वैसे लाभुक जिन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा आयोजित होने वाले कैम्पों तथा कार्यालय परिसर में जाकर आवेदन किया था, वैसे आवेदकों के जॉब कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराए गए।
जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत एरिया लेवल फैडरेशन एवं स्वयं सहायता समूहो का गठन।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी थाना क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह के गठन के उपरांत इनका बैंक खाता खोलकर चक्रीय निधि एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिया जाता है। साथ ही कम से कम 10 स्वयं सहायता समूह को मिलाकर एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया जाता है। समूह के गठन से महिला सशक्तिकरण को काफी प्रगति मिलती है एवं जेएनएसी द्वारा समूहों के आजीविका को बढ़ाने एवं नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
समूह के बैठको में सामुदायिक संसाधन सेविका गुरूवरी बिरूआ, यशोदा देवी, डौली कुमारी तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जाब कार्ड वितरण कार्य में सामुदायिक संसाधन सेविका पम्पा मल्लिक द्वारा उपस्थित रहकर कार्य संपन्न किया गया।