BDC Hindi News Jamshedpur डेंगू रोको अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
डेंगू रोको अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जिला सर्विलांस कार्यालय, साकची से डेंगू रोको अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डेंगू जागरूकता रथ पूरे जमशेदपुर शहर में घूम-घूम कर गली मोहल्लों में डेंगू से बचाव हेतु उपाय बताने के साथ साथ डेंगू मच्छर पाए जाने वाले स्थानों पर काटेनार भी एकत्रित करेगी तथा डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा । डेंगू जागरूकता रथ को रवाना करने के मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज ऑफिसर डॉ. मीना कालुंडिया, एंटेम्लोजिस्ट डॉ. आलोक सुमन, वेक्टर बॉर्न डिजीज कंसल्टेंट गीतांजलि शर्मा, जिला महामारीविद डॉ. असद, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, जॉन शुभाकर, अरुण कुमार, तपन कुमार,रूप कच्छप, कुंदन कुमार, जय प्रकाश दुबे, संजय मुंडा एवम सभी मलेरिया ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।