आपके लिए खासन्यूज़ ब्रीफ

अगर आप सरकार से एक प्रतिशत के दर से ऋण लेना चाहते है, तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें।

जमशेदपुर  प्रखंड के सभागार में मेगा कैंप में 26 लाख 95 हजार रूपये के केसीसी का वितरण, 107 नये आवेदन प्राप्त हुए, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार के निर्देश के आलोक में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण मेगा कैम्प का आयोजन पुरे झारखण्ड के सभी प्रखंड कार्यालय में आयोजन किया गया इसी क्रम में प्रखण्ड कार्यालय गोलमुरी -सह- जुगसलाई( जमशेदपुर ) के सभागार में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोलमुरी -सह- जुगसलाई की अध्यक्षता में अंचल अधिकारी जमशेदपुर, मानगो, विभिन्न बैंक शाखा के प्रबंधक, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, ATM, BTM एवं किसान मित्र तथा बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस मौके पर कुल 26 लाख 95 हजार रुपये के 69 KCC का वितरण एवं 107 KCC फॉर्म प्राप्त किया गया।

( निचे देखें )

इधर बहरागोड़ा प्रखंड के प्रखंड सभागार में विधायक बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के समीर कुमार मोहान्ती के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड मेगा कैम्प में 164 लाभुकों को पच्चासी लाख अड़तालीस हजार चार सौ (8548400 ) रूपये का KCC वितरण किया गया एवं पषुपालन विभाग की और से 14 लाभुकों को 999718.00 रूपये का KCC वितरण किया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि अन्य किसानों को जो KCC का लाभ नहीं लिए है उन्हें KCC लेने हेतु प्रोत्साहित करें, KCC हेतु पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पंचायत सचिव, जनसेवक एवं किसान मित्र द्वारा विषेष अभियान चलाकर किसानों से KCC का आवेदन लिया जा रहा है।
घाटशिला- मेगा कैम्प में 251 लाभुकों के बीच 125.50 लाख रुपए के केसीसी का वितरण      ( निचे देखें )

प्रखंड सभागार घाटशिला में विधायक, घाटशिला रामदास सोरेन के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर के मेगा कैम्प का शुभारंभ किया गया । शिविर में 251 केसीसी वितरण एवं स्वीकृति (कुल 125.50 लाख रुपए) प्रदान की गई। शिविर में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू , कर्ण सिंह , सुभाष सिंह, प्रमुख घाटशिला सुशीला टूडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विभिन्न पंचायतों से आए किसान एवं प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।        ( निचे देखें )

केसीसी के तहत मिलने वाला ऋण में कुल नौ प्रतिशत के दर से व्याज लिया जाता है, उसमे भी अगर आप समय से चूका देते है तो आपको केंद्र तथा राज्य सर्कार से चार- चार प्रतिशत के दर से व्याज माफ़ किया जाता है इस प्रकार आपका एक प्रतिशत के दर से ऋण मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}