वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर में “भारतीय समाज एवं सोशल मीडिया” विषयक व्याख्यान आयोजित
नए भारत के निर्माण में सोशल मीडिया की क्रांतिकारी भूमिका – प्रो. चंचल मेघानी
वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के तईसवें अध्याय में “भारतीय समाज एवं सोशल मीडिया” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता के रूप में आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के प्रो. चंचल मेघानी ने संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय समाज के प्रमुख लक्षणों यथा जाति व्यवस्था, विवाह, विविधता में एकता एवं परिवार व्यवस्था इत्यादि का उल्लेख किया । प्रो. मेघानी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस क्रांतिकारी दौर में सोशल मीडिया की महती भूमिका है जिसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । सोशल मीडिया के रूप में यह नया माध्यम अन्य इलेक्ट्रॉनिक अथवा प्रिंट माध्यमों से बिल्कुल अलग है, जिसे कहीं ना कहीं सूचना क्रांति का जनक माना जा सकता है । नए भारत के नए युवाओं को इस माध्यम का इस्तेमाल करने वक्त कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए, जिससे नकारात्मकता एवं फिजूल की चीजों से बचा जा सकता है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के तईसवें अध्याय का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता प्रो. चंचल मेघानी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही व्याख्यान माला श्रृंखला के चौबीसवें अध्याय की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्राध्यापक प्रो० भवेश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विभाग की प्राध्यापक प्रो. गीता कुमारी ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, प्रधान लिपिक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।