न्यूज़ ब्रीफ

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

 

भारत सरकार द्वारा हर साल देश में 29 जून को प्रो. प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम में सांख्यिकी के पिता श्री प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जयन्ती के रूप में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। श्री सुकुल उरांव, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने पी.सी. महालनोबिस के फोटो पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस सामाजिक आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस हर किसी के जिन्दगी में रोजमर्रा सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रचलित करने और लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि सांख्यिकी नीतियों को आकार देने और इन्हें तैयार करने में किस प्रकार मददगार होता है।
इस वर्ष-2022 में सांख्यिकी दिवस का विषय है सतत विकास लक्ष्य (एस डी जी) । वर्ष-2030 तक गरीबी के सभी आयामों को समाप्त करने के लिए एक साहसिक और सार्वभौमिक समझौता है जो सबके लिए एक समान न्यायपूर्ण और सुरक्षित विश्व की सृष्टि करेगा-व्यक्तियों, पृथ्वी और समृद्धि के लिए। हमारी दुनिया को बदलने के लिये सतत विकास के लिए एजेंडा 2030 का, जो सितंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में 193 सदस्य राष्ट्रों द्वारा अपनाया गया है और 1 जनवरी 2016 को प्रभाव में आया था। सतत विकास लक्ष्य (एस डी जी) की मुख्य लक्ष्य सब जगह गरीबी का इसके सभी रूपों में अंत करना, भूखमरी समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण हासिल करना तथा सतत कृषि को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन तंदुरूस्ती को बढ़ावा देना, समावेशी और न्यायसंगत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन शिक्षा-प्राप्ति के अवसरों को बढ़ावा देना, लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं और बालिकाओं का सशक्तिकरण करना।

इस अवसर पर श्री रमेश प्रसाद, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी एवं श्रीमती विनीता मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने भी सांख्यिकी दिवस पर अपने विचार रखे एवं सांख्यिकी के महत्वपूर्ण आंकड़ों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री रमेश प्रसाद, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, श्रीमती विनीता मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री धनंजय कुमार, कनीय सांख्यिकी सहायक, श्री असीम कुमार टिरू, कनीय सांख्यिकी सहायक, श्रीमती ऋचा प्रसाद, पत्राचार लिपिक, श्री राहुल कुमार सिन्हा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री शंकर नामता, अनुसेवी एवं अन्य कर्मी द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}