युवा मुखिया कान्हू मुर्मू द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक वीक का शुभारम्भ।
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत केरवाडुंगरी पंचायत के युवा मुखिया कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में पहला दिन तुरामडीह ग्राम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

सरकार के वभिन्न योजनाओं को लाभुक तक पहुँचाऊँगा। कान्हू मुर्मू।
इस अवसर पर तुरामडीह के स्कूल में बच्चों को Sports के अरे में बताया गया। एवं ग्रामीणों के साथ बैठ कर अमृत महा उत्सव के बारे में चर्चा किया गया, पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बिस्तार से जानकारी दिया गया। पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना तथा पीने के साफ़ पानी के ऊपर चर्चा किया गया

इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा पाइप लाइन से पीने के पानी का सप्लाय, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, प्रधानंत्री आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड आदि का मांग रखा गया जिस पर मुखिया कान्हू द्वारा जल्द से जल्द उपलब्ध करने की बात कही गयी।

आइकोनिक वीक किया है।
केंद्र सरकार के निदेश के अलोक में पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव मन रहा है इसी क्रम में प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक ग्राम में दिनांक चार जुलाई से सात जुलाई तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है , इसी कड़ी में केरवाडुंगरी पंचायत के पंचायत भवन में दिनांक 14 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है, इस ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत के सभी लोगों को भाग अवश्य लेना चाहिए, ताकि में सभी लोगों के लिए सरकार के विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुँचाऊँगा। कान्हू मुर्मू।
इस अवसर पर मुखिया कान्हु मुर्मू, पंचायत सचिव बबलू नमाता, ग्राम प्रधान राजेन्द्र नायक, वार्ड सदस्य चांदमुनी बरदा , सुमन पांडेय , रोजगार सेवक बुलू महंती, सेविका सविता नायक, स्वंग सेवक अमृता सिंह ,पुर्व वार्ड सदस्य मीना परिया एवं काफी संख्या में ग्रामीण।