न्यूज़ ब्रीफ

पूर्व पंचायत समिति संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र।

 

Jamshedpur purv panchyat samity sangh मंगलवार को पूर्व पंचायत समिति संघ ने संघ के अध्यक्ष राजू बेसरा के नेतृत्व पाँच सूत्रो मांगों को लेकर जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम का ज्ञापन B D O की अनुपस्थिति में बड़ा बाबू को सौंपा गया।

पंचायत समिति मद 2020-21 15 वित्त वर्ष के द्वारा योजना का कार्य संविदि द्वारा किये गये उनका N O C का मांग किया गया।

पंचायत समिति मद 2020- 21 15 वित्त वर्ष के द्वारा की गई योजना की कार्य भुगतान अविलंब करवाना ।

पंचायत समिति मद 2021-22 15 वित्त वर्ष के द्वारा सदन के पारित योजना को टेंडर एवं लागू समिति के मादयम से अविलंब कार्य आरंभ किया जाएपूर्व पंचायत समिति संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र।

पूर्व पंचायत समिति सदस्यों द्वारा वित्तय वर्ष 2021- 22 में परित योजनाओ को अभिलंब पूर्ण कराया जाऐ

पूर्व पंचायत समिति मे पुण्य कार्य योजना में शिलापट लगाया जाए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष-राजु बेसरा, महासचिव – महेंद्र आल्डा -कन्हाई करूवा, संरक्षक -रविन्द्रनाथ सिंह सरदार पूर्व प्रमुख, सचिव, माया हाँसदा, देवला मुर्मू , कोषाध्यक्ष-राजु पात्रों. भीम चरण मार्डी
पूर्णिमा हेंब्रोम जमुना हो एवं अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}