झारखंड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का गठन, बलराम कर्मकार को अध्यक्ष चुना गया।
जमशेदपुर
स्टील सिटी जमशेदपुर में सैकडों कंपनी मौजूद हैं जिसमें हजारों की संख्या में असंगठित मजदूर काम करते हैं जिन्हें आए दिन ठेकेदार द्वारा शोषण किया जाता है ! शोषण का कुछ लोग विरोध तक नहीं करते क्योंकि विरोध किए तो कुछ होने जाने वाला कुछ नहीं मगर काम से हाथ धोना पड़ जायेगा, और अगर किसी महिला की बात कारें उनके साथ तो मानसिक रूप से शोषण के साथ ही शारीरिक रूप से भी ठेकेदार द्वारा शोषण किया जाता रहा है।
बिरसानगर में लडकियों के लिए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य बिषय पर कार्यक्रम आयोजित ।
इसी शोषण के खिलाफ़ जोरदार विरोध प्रदर्शन, मजदूरों को हक अधिकार दिलाने, मजदूरी का सही भूगतान तथा मजदूरों को अपना अधिकार दिलाने के उदेस्य से झारखंड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में बलराम कर्मकार को चुना गया।
वर्कर्स कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव में व्याख्यान के 31वीं अध्याय का आयोजन।
बलराम कर्मकार ने कहा कि जो भी मजदूर संगठन झारखंड में है उन्हें नेताओं द्वारा चलाया जा रहा है, इसलिए उनका ध्यान नेताओं को लाभ पहुंचाना तथा खुद का झोला भरना है। अगर मजदूरों का दुःख दर्द को कोइ समझेगा तो सिर्फ और सिर्फ एक मजदूर ही।
वर्कर्स कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव में व्याख्यान के 31वीं अध्याय का आयोजन।
श्री कर्मकार ने कहा कि ओ एक मजदूर हैं तथा मजदूरों के हक अधिकार, सुख दुःख में दिन रात खड़े रहेंगे। साथ ही श्री कर्मकार ने झारखंड के तमाम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स से निवेदन किया कि ओ उनके संगठन से जुड़ें तथा कहीं भी अगर शोषण हो रहा हो या अधिकार नहीं मिल रहा है तो उन्हें सूचित करें ताकि उनको न्याय मिल सके।
इस अवसर पर संगठन के तमाम पदाधिकरी शमिल हुए।
इंटरव्यू का पूरा वीडियो के लिए क्लिक कारें। www.YouTube.com/bdchindinews