न्यूज़ ब्रीफ
Breaking News जुबली पार्क में कार सवार ने बाइक सवार को पिछे से धक्का मार कर फरार, दोनों गंभीर।
Breaking News जुबली पार्क के अंदर सड़क दुर्घटना में 2 युवक घायल, एक का गंभीर स्थिती बनी हुई है। युवकों के अनुसार अज्ञात कार ने पीछे से धक्का मार कर
फरार हो गया, ये दोनों काशीडीह के रहने वाले हैं, ये दोनों दोस्त है जो की एक ही बाइक में बैठे थे, अगर हेलमेट और जूता रहता तो इतना गंभीर चोट नहीं लगती, एक जन का सर में गंभीर चोट लगा है, और वह बेहोशी के हालात में है तथा दूसरा
का पैर से अंगूठा गायब हो गया है। BDC हिंदी न्यूज आप सबसे यही विनती करता है की सड़क में सभी सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें,इससे दुर्घटना की स्थिति में नुकसान कम होता है ।