जमशेदपुर के बिरसानगर में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,महिलाओं ने दिखाए अपने टैलेंट।
जमशेदपुर के बिरसानगर में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,महिलाओं ने दिखाए अपने टैलेंट।
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 8 स्थित सामुदायिक भवन में महिला विकास समिति के और से महिलाओं तथा युवतियों के लिए सावन मिलान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बिरसानगर तथा आस – पास के महिलाएं तथा बालिकाएं उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए महिला विकास समिति की अध्यक्ष सुलोचना देवी ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलता है, महिला विकास समिति का पहला सावन मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है की महिलाएं घर परिवार में व्यस्तता के कारण अपने लिए समय नहीं निकाल पति हैं, तथा अपने अंदर छुपे हुए कला को दिखाने का मौका नहीं मिलता है, इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को खुद के लिए जीने तथा अपने कला को उभारने का प्रयास है। महिला विकास समिति महिलाओं के विकास के लिए काम करता है, तथा समाज के अन्य बुद्धि जीवी लोगों से आग्रह है की ऐसा कार्यक्रम का आयोजन करे तथा महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दें।
इस खबर के वीडियो तथा महिलाओं के नृत्य देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसा कार्यक्रम का आयोजन हर जगह करना चाहिए। : अनीता चौधरी।
इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर पर JNAC के CO अनीता चौधरी उपस्थित हुई, इस अवसर पर सन्देश की ऐसा कार्यक्रम हमें करते रहना चाहिए इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं को खुलने का मौका मिलता है।
सभी महिलाओं में टैलेंट कूट कूट कर भरी होती है, बस उन्हें मौका मिलना चाहिए :- शिल्पी कौर।
विश्ष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील द्वारा संचलित बारीडीह सेंटर से शिल्पी कौर उपस्थित हुई जो को बताई की जिन महिलाओं को हम सोचते है की कुछ भी नहीं कर सकती है मगर उनके अंदर भी टैलंट कूट कूट के टैलेंट भरा होता है , इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए, महिला विकास समिति को धन्यवाद् ऐसा कार्यक्रम का आयोजन करने तथा मुझे शामिल होने का मौका देने के लिए।
महिलाओं के टैलंट को देख परखना है तो उनको मौका देकर देखना चाहिए :- स्नेहा श्रीवास्तव।
बारीडीह सेंटर से स्नेहा श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई इस अवसर पर उन्होंने बोला की यहाँ आकर बस्ती की महिलायों के टैलंट को देख आश्चर्य हुआ की इनके अंदर इतना टैलंट भरा हुआ है चाहे डांस हो या गाना हमें इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करके महिलाओं को भी मौका देना चाहिए ताकि अपने अंदर छुपे टैलंट को देखा सके।
निर्णायक मण्डली द्वारा विजेता घोषित किया गया उनका विवरण।
इस खबर के वीडियो तथा महिलाओं के नृत्य देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस कार्यक्रम में मेहंदी कंपीटिशन, डांस, गाना, नाटक, कॉमेडी आदि का आयोजान किया गया।
एक्टिविटी कार्यक्रम में पहला प्राइज संध्या देवी, द्वित्य प्रुस्कार अनीता देवी एवं तृत्य प्राइज बरखा देवी को दिया गया।
मेहंदी कॉम्पिटिशन में पहला प्राइज पुष्प विभार, द्वितीय प्राइज रूमीला देवी तथा तृत्य प्राइज रीता देवी को दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू देवी, उषा कुमारी,अंजलि कुमारी,हेमा दास, ललिता कुमारी, संध्या देवी तथा अन्य सभी महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस खबर के वीडियो तथा महिलाओं के नृत्य देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।