पोटका विधायक संजीव सरदार का केरवाडूंगरी पंचायत का दौरा, ग्रामीणों द्वारा विद्यालय तथा सड़क निर्माण का अनुरोध।
जमशेदपुर।
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत केरुवा डूंगरी पंचायत के भूडरूडीह, धोडंगा, एवं आहारघुट का पोटका विधायक संजीव सरदार द्वारा किया गया, इस दौरान पाया गया की भूडरूडीह स्कूल काफी जर्जर हालत में है, यहां देखा गया की पानी सीपेज हो रहा है, यह देख विधायक ने तत्काल आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इसका मरम्मत तथा सुधार किस प्रकार किया जाए ताकि सुरक्षित रूप से बच्चे पढ़ाई कर सके ।
उसके बाद गांव के कच्चा सड़क से होते हुए धोडंगा ग्राम के स्कूल का दौरा किया गया, जहां पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू के अगुवाई में ग्रामीणों ने खराब रास्ता के बारे में भी विधायक को अवगत कराए, तथा जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने हेतु विधायक से अनुरोध किया, यहां सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पंचायत भवन जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खास कर बरसात के मौसम में ।
तत्पश्चात पंचायत दौरा का अगला पड़ाव धोडंगा के दूसरा स्कूल का रहा यहां निरीक्षण के दौरान देखा गया की विद्यालय का भवन काफी जर्जर एवं बूरा हालत में है जो कभी भी गिर सकता है। विधायक ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही नया स्कूल भवन के लिए अनुशंसा करूंगा ताकि जल्द नया स्कूल भवन बन सके, यहां ग्रामीणों तथा माझी बाबा ने विधायक से अनुरोध किया की जल्द पक्का सड़क बनवाया जाए ताकि लोगों को आने जाने, बीमार लोगों लाने ले जाने में सुविधा हो, इस अनुरोध पर विधायक ने बताया कि इस सड़क का में अनुशंसा कर चुका हूं जो की जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।
इस दौरा का अगुवाई पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू , के द्वारा किया गया, इस दौरान पंचायत समिति सदस्य यामुना टुडू , वार्ड सदस्य रवि सोरेन, ग्राम प्रधान केरूवाडुॅगरी शंकर राम बेसरा, धोडांगा माझी बाबा संग्राम टुडू , झामुमो पंचायत अध्यक्ष आहला हाॅसदा, उपाध्यक्ष मानसिंह सरदार तथा बहूत से पार्टी के कार्यकर्ता एवं भरी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित हुए।
इस दौरा के कुछ तस्वीरें।
पुर्वी सिंहभूम जिला प्रखण्ड जमशेदपुर के पंचायत केरूवाडुॅगरी के ग्राम केरूवाडुॅगरी के प्रथामिक विधालय केरूवाडुॅगरी धोडाॅगा ओर उतक्रमित प्रथामिक विधालय भुडरूडीह का भवन निरिक्षण पोटका विधायक श्री संजीव सरदार,मुखिया श्री कान्हु मुर्मू पंचायत स. स. श्रीमती यामुना टुडू वाडॅ स. रवि सोरेन ग्राम प्रधान केरूवाडुॅगरी श्री शंकर राम बेसरा धोडांगा माझी बाबा संग्राम टुडू झामुमो पंचायत अध्यक्ष आहला हाॅसदा, उपाध्यक्ष मानसिंह सरदार बहूत सारे पार्टी के कार्यकर्ता एव ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित हुए।