बारिडीह कम्यूनिटी सेन्टर में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित बारिडीह कम्यूनिटी सेन्टर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में 90 विद्यार्थी शामिल हुए इस सेण्टर में प्रतिभा कोचिंग क्लास कराया जाता है और इसी केंद्र में पढ़ के जो विद्यार्थी टॉपर हुए थे उनको मैडल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भरी संख्या में भीड़ थे जिसमे विद्यार्थियों के अलावा अभिभावक भी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में असीम तिरु को आमंत्रित किया गया था जो की असीम तिरु जिला सांख्यकी पदाधिकारी जमशेदपुर समाहरणालय से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचलन संजय सिंह ने किया तथा स्वागत भाषण सुषमा कुजूर , एवं धन्यवाद् ज्ञापन स्नेहा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बारिङीह कम्यूनिटी सेन्टर के एरिया आफिसर् श्री विपुल कुमार ,सेन्टर स्टाफ सुषमा कूजूर, स्नेहा श्रीवास्तव ,संजय सिंह एवं सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।