न्यूज़ ब्रीफ

बारिडीह कम्यूनिटी सेन्टर में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

baridih community center men sammanitt kiya gaya

टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित बारिडीह कम्यूनिटी सेन्टर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में 90 विद्यार्थी शामिल हुए इस सेण्टर में प्रतिभा कोचिंग क्लास कराया जाता है और इसी केंद्र में पढ़ के जो विद्यार्थी टॉपर हुए थे उनको मैडल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

baridih community center men sammanitt kiya gaya
कार्यक्रम में भरी संख्या में भीड़ थे जिसमे विद्यार्थियों के अलावा अभिभावक भी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में असीम तिरु को आमंत्रित किया गया था जो की असीम तिरु जिला सांख्यकी पदाधिकारी जमशेदपुर समाहरणालय से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचलन संजय सिंह ने किया तथा स्वागत भाषण सुषमा कुजूर , एवं धन्यवाद् ज्ञापन स्नेहा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।baridih community center men sammanitt kiya gaya
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बारिङीह कम्यूनिटी सेन्टर के एरिया आफिसर् श्री विपुल कुमार ,सेन्टर स्टाफ सुषमा कूजूर, स्नेहा श्रीवास्तव ,संजय सिंह एवं सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

baridih community center men sammanitt kiya gaya

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}