सुधीर OMS चाय सोनारी के गुदड़ी मार्किट में शुरू, जमशेदपुर का सबसे ख़ास चाय, शॉप के खुलते ही लोगों का भीड़ ।
पिछले कुछ समय से भारत देश चाय के नाम पर बहुत मशहूर है, जैसे की मोदीजी का चाय पे चर्चा, चाय वाला प्रधानमंत्री, MBA चाय वाला, ग्रेजुएट चाय वाला और न जाने कितने चाय वाला। जमशेदपुर भारत का एक छोटा सा शहर है मगर ये किसी महानगर से काम नहीं है। यहाँ महानगर जैसा सुविधा हो या फिर रहन सहन यहाँ बहुत गरीब भी है और बहुत आमिर भी, देश में कुछ भी हो जमशेदपुर उसमे भी पीछे नहीं रहता है। भले ही थोड़ा देर क्यों न हो।
और चाय की इसी कड़ी को जोड़ते हुए जमशेदपुर में एक नया चाय दुकान शुरू किया गया है सुधीर OMS चाय सोनारी के गुदड़ी मार्किट में स्थित यह चाय दुकान ख़ास इसलिए है कयोंकि एक पढ़ा लिखा अच्छा योग्यता के साथ शुरुवात चाय दुकान से करना चाहते है मगर सोच बड़े स्तर का।
इसी चाय के बदौलत युवाओं को रोजगार देने को सपना लिए शुरू किया है।
आपने रोजगार के लिए चाय ही क्यों चुना पूछने पर कहा की हम कुछ बड़े ब्रांड के चाय वाले को अनुसरण करने तथा जमशेदपुर के हर मौसम चलने वाला व्यवसाई चाय ही है। जिसको हम सही ढंग से चलाएं तो बहुत से युवाओं को रोजगार दे सकते हैं, तथा देश के बड़े बड़े डील इसी चाय के ठेले पे होता है इसलिए चाय का दुकान लगाने का विचार आया।
आज शुरुवात के टूर पर हमने मुफ्त के चाय पिलाने का निर्णय लिया हूँ ताकि लोगों को पता चल सके की मेरी चाय में किया ख़ास है, और इस प्रकार लगभग 200 लोगों को मुफ्त में चाय पिलाया गया। लोगो के फीडबैक तथा भीड़ को देखते हुए लग रहा है की मेरा चाय जमशेदपुर के बाकि चाय से अलग है, और BDC हिंदी न्यूज़ के माध्यम से कहना चाहता हूँ की सभी एक बार मेरा चाय टेस्ट करके जरूर देखें, आपको कुछ ख़ास जरूर लगेगा।
This news in Video Format Click Here