न्यूज़ ब्रीफ
पूर्व पंचायत समिति संघ ने गुलदस्ता देख कर स्वागत किया।
पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन कार्यालय में राजु बेसरा के अध्यक्ष मे सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पाल के पदभार संभालने के लिए पूर्व पंचायत समिति संघ ने गुलदस्ता देख कर स्वागत किया और उन्हें बधाई दिया एवं प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य संबंधित समस्या से अवगत कराया गया सिविल सर्जन साहब ने आश्वासन दिया कि मैं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलके क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान करने मैं सहयोग करूंगा महिंद्र आल्डा, जितेन हेंब्रोम ,माया हाँसदा ,देवला मुर्मू राजू पात्रों, भीम चरण मार्डी ,संजय मणि त्रिपाठी, बबीता करवा, कन्हैया करवा एवं आदि उपस्थित थे