आपके लिए खास
आदर्श सेवा संस्थान के द्वारा बाल संगठन के लीडरो को एक्सपोजर विजिट सोनारी थाना कराया गया ।
आदर्श सेवा संस्थान के द्वारा बाल संगठन के लीडरो को एक्सपोजर विजिट सोनारी थाना कराया गया । जिसमे सभी लीडर थाना प्रभारी बङा बाबू अंजनी कुमार और बालमित्र थाना आनन्द किशोर ऑसंगा के साथ बातचीत किऐ।
जिसमे उपस्थित संस्थान के क्राई टीम रोहित कर्मकार और सुषमा साहू साथ ही बाल संगठन के सभी लीडर उपस्थित हुए । आदर्श सेवा संस्थान 23 बस्तीयो मे कदमा व सोनारी मे विगत 35 वर्षो से बच्चो के अधिकार पर काम कर है