आदर्श सेवा संस्थान के बाल संगठन के लीडरो के द्वारा बिरसा बस्ती से न्यू कपाली बस्ती तक बाल मजदूरी , बाल विवाह व बाल शिक्षा का जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की । आज रैली , दीवाल लेखन कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम 09 – 16 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही जाहिरा बस्ती मे बच्चो के साथ बाल विवाह, बाल मजदूरी पर निबंध व चित्रांकन कार्यक्रम भी किया गया । कार्यक्रम मे उपस्थित आदर्श सेवा संस्थान से उषा महतो , रोहित कर्मकार, सुषमा साहू और कुछ बस्ती के युथ विकास, सौरभ, अरविन्द, सन्नी शामिल हुए