Cyclone Biparjoy
कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा बिपरजॉय, दोपहर में जखाऊ पोर्ट से टकराएगा तूफान
महातूफान बिपरजॉय कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसके करीब 2.30 बजे जखाऊ बंदरगाह से टकराने का अनुमान है.
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है.
गुजरात के 8 जिलों को किया गया बाढ़ बारिश से अलर्ट
महातूफान को लेकर कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में आज बाढ़ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अलावा NDRF की 18 टीमें तैनात हैं.
100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
चक्रवात की वजह से गुजरात आने-जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है. राजकोट एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई. स्कूल कॉलेज भी एहतियातन बंद किए गए हैं
2.30 बजे जखाऊ पोर्ट से टकराएगा तूफान
महातूफान बिपरजॉय कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसके करीब 2.30 बजे जखाऊ बंदरगाह से टकराने का अनुमान है.
गुजरात के 8 जिलों में बाढ़ बारिश का अलर्ट
दोपहर 1 बजे के बाद शुरू होगा लैंडफॉल
महातूफान बिपरजॉय आज गुजरात के कच्छ से टकराएगा. दोपहर एक बजे से बाद लैंडफॉल शुरू होने का अनुमान है. इस दौरान 120 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
आज जखाऊ पोर्ट से टकराएगा तूफान
मांडवी में पहुंची तूफानी हवााएं। आईएमडी के अनुसार, तूफान बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ पोर्ट से करीब 200 किमी की दूरी पर है. इसके आज गुरुवार की शाम जखाऊ पोर्ट से टकराने का अनुमान है.
गुजरात के मांडवी तट पर समुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं.
Cyclone Biparjoy: द्वारकाधीश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद
तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के चलते देवभूमि द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए बंद कर दिए गए हैं.