दिल्ली में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटरमें लगी आग।
गुरुबार करीब पौने ग्यारह बजे तीसरे मंजिल पे आग लगने के कारण बच्चो ने रस्सी से कूदकर जान बचायी।
खबरों के मुताबिक दिल्ली में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में क्लास चल रही थी जिसमे कुल 300 स्टूडेंट थे , उसी दौरान अचानक आग लग गयी जिससे स्टूडेंट्स परेशान हो गए और अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से रस्सी फेककर रस्सी के द्वारा निचे उतरने लगे।
लोगों ने जमीन पर गद्दे बिछाकर किये मदद
दरअसल, यह आग इमारत की तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी. और पुरे क्लास रूम में धुआँ धुआँ हो गयी थी जिस कारण बच्चे परेशान होकर भागने लगी जिस कारण से बच्चो को थोड़ी चोट आयी है। लोग बच्चो के मदद के लिए निचे गद्दे भी बिछा दिए थे।
छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आग करीब 11.45-11.50 बजे लगी थी. यह आग इमारत की तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी. आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे. छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे।
image-2020″ />दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची
सूचना के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद छात्रों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थी. सभी छात्रों को बचा लिया गया है. किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है. स्थिति नियंत्रण में है. आग ज्यादा गंभीर नहीं थी।