आपके लिए खासअन्यक्राइम
बारीडीह गोलचक्कर पर घमासान प्रशासन और बिरसा सेना की आमने सामने।
कई दौर की वार्ता के वावजूद बिरसा सेना अपने ज़िद पर अड़े।
जमशेदपुर:- बिरसा सेना द्वारा जारी अनशन के चौथा दिन भी जारी है, आज चौथा दिन प्रशासन और बिरसा सेना के बीच कई दौर की वार्ता के वावजूद कोई हल नहीं निकला है, बिरसा सेना के और से टाटा स्टील के एम डी जिला उपायुक्त तथा बिरसा सेना के प्रतिनिधि की वार्ता का शर्त रखा गया है ।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को अवैध बताते हुए बिरसा सेना द्वारा वार्ता से साफ इन्कार कर दिया गया।