AAMIR Khan ED Raid :- आमिर खान के घर में ED का छापा, करोड़ों बरामद, मंगानी पड़ी मशीनें।
AAMIR Khan ED Raid ज्यादातर नोट 500 रुपये के ही थे, तथा 2,000 और 200 के...
AAMIR Khan ED Raid- कलकत्ता के रहने वाले बिज़नेस मेन के यहाँ ED( प्रवर्तन निदेशालय) का छापा पड़ा, इस झापेमारी में 17 करोड़ कैश की बरामदगी हुई, 5 ट्रंकों में दो हजार, पांच सौ तथा दो सौ ( 2000/500/200) के नोट भरा हुआ था जिसको गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी ।( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- Kolkatta ED Raid- ED के ऑफिसरों ने आमिर खान( Aamir Khan) के गार्डन रीच स्थित आवास से की गई. । जांच एजेंसी की रेड शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई और कैश की गिनती काफी रात तक जारी था । ED की टीम मैं साथ बैंक अफसर और केंद्रीय पुलिस बल भी थे । ज्यादातर नोट 500 रुपये के ही थे, तथा 2,000 और 200 के भी काफी नोट मिले ।( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- ED के द्वारा यह एक्शन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ACT( PMLA) 2002, के नियमों के तहत की गई । FEDRAL BANK( फेडरल बैंक) के ऑफिसरों के द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के अदालत में दर्ज एक कम्प्लेन के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पिछले वर्ष 15 फरवरी को कलकत्ता के पार्क स्ट्रीट थाना मैं शिकायत दर्ज की गई थी । जिसके आधार पर ये छापेमारी की गई ।( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- मोबाइल APP के जरिये लोगों को लुटा गया था ।
AAMIR Khan ED Raid :- जांच एजेंसी ने बताया की” आमिर खान ने ई- नगेट्स नाम के मोबाइल APP( Mobile Application) लॉन्च किया था, जिसे धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए बनाया गया था । इस ऐप में शुरू मैं लोगों को कमीशन और बहुत सरे लुभावने ऑफर्स दिए गए । लोगों को भरोषा दिलाने के लिए उनके मोबाइल वॉलेट में शुरू मैं कैश भी दिए गए । जब लोगों को भरोसा हो गया तब इस APP पर और भी अधिक लोग जुड़ने लगे तथा पैसा कमाने के लिए जयादा- जयादा जमा करने लगे, ताकि अधिक पैसा कमा सके ।( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- इस प्रकार घटना को अंजाम दिए ।
AAMIR Khan ED Raid :- ED ने बताया की लोगों के पैसा लगाने के बाद मोबाइल APP पर अच्छी खासी लोगों का पैसा जमा हो गया उसके बाद अचानक पैसे की निकासी को रोक दिया गया तथा लोगों को बोलै गया की APP को अपडेट किया जा रहा है कुछ दिन मैं फिर से सही हो जाएगी । उसके बाद APP सर्वर से पूरी जानकारी तथ सभी लोगों के डेटा को मिटा दिया गया । इसके बाद जाकर लोगों को समझ आया की वे सब APP के जरिये ठगे गए है ।( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- इस जाँच मैं पता चला की ये मोबाइल APP के जरिये लोगों को ठगने का काम कर रहे है तथा पैसे की निकासी नकली बैंक कहते से कर रहे है तथा लोगों को धोखा देकर करोडो रूपये कमा रहे है ।( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- इस प्रकार के कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है, तथा RBI तथा विभिन्न बैंकों का नियमित लोगों को जागरूकता के लिए कैम्पेन चलाये जाते रहे है मगर लोग जयादा पैसों की लालच मैं अपने गाढ़ी कमाई खो रहे है । इसलिए कभी भी लालच मैं ना आयें हमेशा अपने विवेक का सही उपयोग करें तथा कभी भी इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें की जिस कंपनी मैं आप निवेश करना चाहते है क्या वह सही है?( निचे पढ़ें)
AAMIR Khan ED Raid :- इसलिए कभी भी लालच मैं ना आयें हमेशा अपने विवेक का सही उपयोग करें तथा कभी भी इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें की जिस कंपनी मैं आप निवेश करना चाहते है क्या वह सही है?( निचे पढ़ें) कोई भी कंपनी जयादा पैसों का लालच दे रही, इसका मतलब पैसा डूबने का चांस बहुत जयादा है इस तरह के कैश का उपयोग टेरर फंडिंग, आतंकवाद, तथा अन्य इल्लीगल काम मैं इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए हमेशा अपने विवेक का इस्तेमाल करें ।