Uncategorised

Sidhu Musewala Murder case: पंजाबी सिंगर मुसेवाला के हत्यारे की एनकाउंटर।

Sidhu Musewala Murder case:

हरियाणा:-

Sidhu Musewala Murder case: पंजाबी सिंगर मुसेवाला के हत्यारे की एनकाउंटर।

राज्य स्थित पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव ढोडपुर के पास मैं पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी के छोटे भाई राकेश, उर्फ राकू( उम्र- ३२ साल) का एनकाउंटर कर दिया गया है । शुक्रवार की रात को पानीपत पुलिस की CIA- 2 टीम के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों की और से पहले पुलिस पर फायरिंग की गई । इसपर जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोलियां बदमाशों को जा लगी जिससे एनकाउंटर हो गया ।

Sidhu Musewala Murder case : गोली लगने से दूसरा बदमाश सोनू उर्फ प्रवीन पानीपत सिद्धार्थनगर निवासी घायल हुआ है, जिसका पानीपत के ही सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । मृतक का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है, और घायल से पूछताछ किया जा रहा है । जानकारी देते हुए SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि बदमाश राकेश उर्फ राकू और सोनू के साथ CIA-२ के टीम की मुठभेड़ हुई ।

Sidhu Musewala Murder case : बदमाश, रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड थे । इसके अलावा इन्होंने इसी दौरान ऑडी कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई थी । इस केस में भी दोनों वांटेड थे । दोनों की पहचान वहां से बरामद CCTV फुटेज के आधार पर हुई थी । दोनों बाइक पर सवार थे । मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम को गोली मारी थी । पुलिस की गोली इनके पैरों में लगी थी । इनको तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया । एसपी ने डॉक्टर को राकेश की सभी चोट की वीडियोग्राफी करने को कहा एसपी ने कहा कि यहां पर बड़ी दुखद बात है कि राकेश उर्फ राका की मौत हो गई । हमने डॉक्टर को कहा है राकेश की सभी चोट की बारीकि से पूरी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करें ।

Sidhu Musewala Murder case : फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि इसके सिर्फ पैर पर ही चोट के निशान हैं । इसके अलावा पूरे शरीर पर कोई निशान नहीं है । अब पोस्टमार्टम में ही क्लीयर होगा कि मौत किस वजह हुई है । क्या यह हार्ट अटैक है या सदमा है । राकेश, सिद्दू मुसेवाला के मर्डर केस के आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई था । सोनू के खिलाफ भी रंगदारी के मामले दर्ज हैं । पढ़िए एनकाउंट की पूरी कहानी पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले बदमाशों की उनके एक- दो साथियों से अनबन हो गई थी । जिसके चलते उनमें रंजिश पैदा हो गई थी ।

Sidhu Musewala Murder case : इसी बीच बदमाशों ने अनबन के चलते पुलिस को मुखबरी दी । बताया कि राकेश अपने साथियों के साथ समालखा में है । मुखबरी के अनुसार पुलिस ने लोकेशन लेते हुए गांव ढोडपुर मोड़ से नरायणा रोड के पास छुपके से डेरा डाल दिया । इसी बीच सूचना मिली की बदमाश, बिना नंबर प्लेट की सिल्वर बलेनो कार में सवार होकर उक्त रोड पर आ रहे हैं । जैसे ही बदमाशों ने कार को उक्त रोड पर लिया, पुलिस ने ढोडपुरा मोड़ पर और नरायणा रोड पर आने- जाने वाले लोगों को रोक दिया ।

Sidhu Musewala Murder case : दोनों छोर पर पुलिस तैनात कर दी गई । इसके बाद ढोडपुर मोड़ से बदमाशों की गाड़ी के पीछे पुलिस लग गई । जब बदमाश बीच रास्ते में खेतों के पास पुल पर पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया । पुलिस को चारों ओर देख बदमाशों ने एकाएक फायरिंग शुरू कर दी । जिस बीच पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की । बदमाश गाड़ी से नीचे उतर आए ।

 

Sidhu Musewala Murder case : इसी बीच उनके पैरों में पुलिस ने गोलियां दाग दी और उन्हें काबू कर लिया । दो बड़े उद्यमियों से रंगदारी के मामले में थे वांटेड एसपी ने बताया कि पिछले दिनों शहर के एक बड़े मिष्ठान भंडार संचालक और एक डेयरी संचालक से जेल से फोन कर फिरौती मांगी गई थी । रंगदारी न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकियां दी गई थी । इसी मामले में ये दोनों आरोपी जेल से बाहर प्रत्यक्ष तौर पर गैंग को चला रहे थे । जोकि पुलिस के वांटेड थे । शुक्रवार शाम को ये फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे ।

Sidhu Musewala Murder case : इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई । कुरूक्षेत्र CIA के रिमांड पर है गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी कुरुक्षेत्र में संजय बूरा पर फायरिंग मामले में कुरुक्षेत्र CIA- 2 ने गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया हुआ है । CIA बदमाश प्रियव्रत को 6 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है । बता दें कि बदमाश प्रियव्रत फौजी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्यारोपी भी है । आरोपी के खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में पंजाब और हरियाणा में मामले दर्ज हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}