7 थानेदार समेत विभिन्न थानों में तैनात 15 अधिकारीयों पर एसएसपी ने की बड़ी करवाई।
लापरवाही के कारण की गई कार्रवाई।
बिहार ब्रेकिंग:- मुज्जफरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके 2 बॉडीगार्ड की हत्या सबसे बड़ा घटना में से एक था जिसमे एक ही घटना में 5 लोगों की गोली मार कर मौत के घाट उतर दिया गया था ।
जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया और एडीजी एसटीएफ सुशील मान सिंह खोपड़े को मोर्चा सँभालने आना पड़ा।
एडीजी एसटीएफ के हरकत में आने के बाद मुजफ्फरपुर के SSP राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र के 7 थानेदार तथा विभिन्न थानों में तैनात 15 अधिकारीयों पर कारवाही करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। देखने वाली बात ये है की ये सिर्फ क्राइसिस मैनेजमेंट के तहत किया गया कारवाही है या पूरा पुलिस डिपार्टमेंट में वाकई सुधर कहते हुए कारवाही की गई है।
विभिन्न थाना प्रभारियों पर गिरा गाज।
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार द्वारा जिस थाना प्रभारियों पर गाज गिरियी गई उनमें नगर थाना प्रभारी राम सिंह, सदर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अहियापुर थानाप्रभारी अरुण कुमार, बेला थानाप्रभारी नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थानाप्रभारी नवीन कुमार, मिठनपुरा थानाप्रभारी श्रीकांत सिन्हा, काजी मोहम्मदपुर थानाप्रभारी दिगंबर कुमार, अपर थानाप्रभारी साइबर थाना के प्रभारी अनिल कुमार शामिल है।
इन पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई
एसएसपी ने जिन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की उनमें प्रभारी एलटीएफ मुजफ्फरपुर सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार,सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र झा, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और सब इंस्पेक्टर नईम अंसारी तथा मीनापुर के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित ब्रह्मपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार तथा अहियापुर थाना के एएसआई अर्जुन पाल शामिल हैं।
इन सभी लाइन हाजिर किया गया है।
लापरवाही के कारण की गई कार्रवाई।
SSP राकेश कुमार ने कहा की विधि व्यवस्था बनाये रखना उनका काम है और इस काम में जिस भी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आया है उनपर करवाई की गई है।