RTI कार्यकर्ता संघ का अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन l संतोष करुवा बने अध्यक्ष l
धालभूम अनुमंडल के सचिव के रूप में पुष्प रविदास को सर्वसम्मति से चुना गया l कलम से धार किसी हथियार में नहीं : दिल बहादुर l

Jamshedpur 20 Aug 2022 : जमशेदपुर स्थित साकची में एक दिवसीय अनुमंडलीय स्तरीय आरटीआई कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश कर्मकार ने किया l
सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दिल बहादुर ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं पारदर्शी शासन व्यवस्था का अचूक हाथियार है जन सूचना अधिकार अधिनियम l
जागो सूचना मांगो पारदर्शिता लाओ l
आरटीआई कार्यकर्ता संघ का एक मात्र उद्देश्य है सूचना अधिकार हर नागरिक का अपना मौलिक अधिकार है तथा इसको जन जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य और भारत के प्रत्येक नागरिक को भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आरटीआई दायर करने का अधिकार है l
श्री बहादुर ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं करना है राज्य सूचना आयोग में बहुत सारी मामले लंबित पड़े हुए हैं क्योंकि ये एक चिन्तानीय विषय है और राज्य सरकार की उदासीनता रवैया और भी दुखद है
केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल ने संमेलन को संबोधित करते हुए कहा कि
अनुशासन के दायरे में ही रहकर आरटीआई कार्यकर्ताओ को आरटीआई मांगना चाहिए और समाजिक हित में आज कार्य करना चाहिए जनसूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के सोची समझी रणनीति के कारण आज अपीलार्थी को सही और पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है क्योंकि इससे बहुत सारी घोटाले का पर्दाफाश होती है
श्री मंडल ने कहा कि जन सूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय प्राधिकारी सिर्फ सूचना देने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं संमेलन को संबोधित केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री सदन ठाकुर और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोहम्मद दाऊद अधिवक्ता राजू गुप्ता ने भी किया l
संमेलन में सर्वसम्मति से संतोष करूवा को अध्यक्ष उपाध्यक्ष उम्र खान सलमा महाकुड़, सचिव पुष्पा रविदास, सहसचिव सुनील मुर्मू,राजू कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मंजुषा बारला सह कोषाध्यक्ष रजनी मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य में सुलोचना देवी, कृष्णा साडिल, सावन मुर्मू, अंजु सोरेन, राजीव चौधरी, बबिता कुमारी,भोमिता मुखी, रमेश पात्रों,पवन सिंह, पूजा कुमारी, हेमा रविदास
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निधि मुंडा, सरस्वती कुमारी सुनील प्रसाद, प्रकाश महतो, अनन्त महतो, रणबीर मौर्य इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे धन्यवाद ज्ञापन ऋषि नंदू केसरी ने किया l