अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पी एच डी प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की तिथि 3 दिन और खोलने की मांग की l
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज इकाई के प्रतिनिधि मण्डल ने छात्र संघ के पूर्व सचिव अभिषेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य से मिलकर कोल्हान विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम एक ज्ञापन सौंपा और पी एच डी प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की तिथि 3 दिन और खोलने की मांग की । ज्ञापन में बताया गया की सर्वर में तकनीकी दिक्कत के कारण कई विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं तथा स्नातकोतार सत्र 21-23 के विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम 2 नवंबर को घोषित हुआ है इसीलिए उन्हें आवेदन करने का पर्याप्त समय नहीं मिला इसीलिए ये कदम उठाने से कई वंचित विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा । पूर्व सचिव अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि आवेदन पुनः खुलना ही चाहिए क्योंकि पी एच डी प्रवेश परीक्षा 7 साल बाद ली जा रही है। मौके पर मुख्य रूप से नितेश सिंह, दीपक राय,सिद्धार्थ तिवारी, सौरव पाठक,अभिजीत पांडे ,अभिषेक कुमार तिवारी ,सागर कुमार एवं अन्य उपस्थित थे ।