अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किया हमला, मध्य-पूर्व में युद्ध की आशंका गहराई । America Iran news, warld war 3
किन ठिकानों को बनाया गया निशाना ? America Iran news

अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किया हमला, मध्य-पूर्व में युद्ध की आशंका गहराई ।
वॉशिंगटन/तेहरान, 22 जून 2025:
मध्य-पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका ने ईरान के तीन अत्यधिक संरक्षित परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ये हमले शुक्रवार रात (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे के करीब) किए गए और इसके तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक और सैन्य हलचलों का दौर शुरू हो गया।
■ किन ठिकानों को बनाया गया निशाना ?
अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) के अनुसार, जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें फ़ोर्डो (Fordow) यूरेनियम संवर्धन केंद्र, नतांज़ (Natanz) रिसर्च फैसिलिटी, और इस्फहान (Isfahan) न्यूक्लियर डेवलपमेंट प्लांट शामिल हैं।
हमलों में B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें पर्सियन गल्फ में तैनात यूएस नेवी शिप्स से दागा गया था।
■ अमेरिका का दावा – “एहतियाती हमला”
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि यह हमला “ईरान द्वारा परमाणु हथियार तैयार करने की दिशा में तेज़ी से उठाए जा रहे कदमों के जवाब में एक एहतियाती कार्रवाई” थी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा:
“हम परमाणु हथियारों के प्रसार को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमारा उद्देश्य युद्ध नहीं, बल्कि वैश्विक शांति की रक्षा है।”
■ ईरान का जवाब – “यह युद्ध की शुरुआत है”
तेहरान ने अमेरिकी हमले को “युद्ध की घोषणा” बताया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश को संबोधित करते हुए कहा:
“हम न केवल इस हमले का जवाब देंगे, बल्कि हमलावरों को पछताने पर मजबूर करेंगे।”
इसके बाद ईरान ने जेरूसलम और हैफा की ओर कई मिसाइलें दागी हैं, जिन्हें इज़राइली डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किया गया। इज़राइल ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
■ भारत और दुनिया की प्रतिक्रिया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर बात कर तनाव घटाने और बातचीत का रास्ता अपनाने की सलाह दी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी आपात बैठक बुलाई है और सभी पक्षों से “विवेक और शांति” की अपील की है।
■ सोशल मीडिया पर WW3 ट्रेंड
इस पूरे घटनाक्रम के बाद ट्विटर, टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर #WW3 ट्रेंड करने लगा। खासतौर पर Gen Z यूज़र्स ने इस तनाव को लेकर मीम्स और विडियोज़ बनाकर अपना नजरिया जताया।
एक वायरल मीम में लिखा गया:
■ वैश्विक बाजार और कच्चा तेल प्रभावित
इस हमले के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई। वैश्विक शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई।
🔴 क्या आगे होगा युद्ध?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह संकट पूर्ण युद्ध में बदल सकता है, यदि जल्द ही कूटनीतिक प्रयास सफल नहीं होते। ईरान, इज़राइल और अमेरिका – तीनों पक्षों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है।