वीर सिदो कान्हु स्मारक समिति बागबेड़ा जमशेदपुर द्वारा हुल दिवस कार्यक्रम का आयोजन।
Jamshedpur
टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से वीर सिदो कान्हु स्मारक समिति बागबेड़ा जमशेदपुर द्वारा आयोजित हुल दिवस कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, जिला परिषद् अध्यक्ष बारी मुर्मू, आजसू जिला सचिव सह आर टी आई कार्यकर्ता संघ के प्रधान महासचिव कृतवास मंडल, जिला परिषद् सदस्य कविता परमार, पंचायत समिति जमशेदपुर ब्लॉक प्रमुख पानी सोरेन, एवम आस पास के दर्जनों पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य ग्राम प्रधान उपस्थित हुए।
आज हमें अपने अधिकार एवम शोषण के खिलाफ सिदो कान्हु के रास्ते पर चलते हुए बड़ा आंदोलन की जरूरत है।
इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष बारी मुर्मू ने लोगों को एकजुट होकर अपने हक और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि हुल शब्द आदिवासी का है जिसका अर्थ अंदलान है आज हमें बड़ा आंदोलन की जरूरत है ।
इस कार्यक्रम में आदिवासी परिधान में महिलाएं एवम युवतियां पारंपरिक नृत्य एवम संगीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्षण किस्कू अध्यक्ष, सुनील कुमार प्रसाद सचिव, अशोक सुधीर, बोसेन, धर्मेंद्र, रवि, उकील, आदि कमेटी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।