न्यूज़ ब्रीफ
पूर्व पंचायत समिति संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा
- गुरुवार को पूर्व पंचायत समिति संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन की अनुपस्थिति में बड़ा बाबू को ज्ञापन सौंपा पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष राजु बेसरा ने कहा के नाले गंदी पानी एवं जगह -जगह और बढ़ जाने से एवं मौसमी बीमारियों की तथा मच्छरों का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है, जिससे आमजनो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस खबर को यूट्यूब पर देखें https://YouTube.com/BDCHindiNews
महिंद्र आल्डा ,जितेन हेंब्रोम , राजू पात्रों, कन्हाई करवा, बबीता करवा ,माया हाँसदा एवं अन्य उपस्थित थे।