श्रीनाथ विश्वविद्यालय में जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राध्यापकों का व्याख्यान आयोजित, विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ।
22 फरवरी आदित्यपुर स्थित ‘श्रीनाथ विश्वविद्यालय’ में एम.ओ.यू. के तहत जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राध्यापकों का व्याख्यान आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज से डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. स्वाति वत्स तथा प्रो. के. ईश्वर राव उपस्थित थे ।
डॉ. विनय कुमार सिंह ने अकाउंटेंसी के ऊपर एम.बी.ए. के विद्यार्थियों का मार्जिनल कॉस्टिंग विषय पर क्लास लिया तथा ब्रेक इवन पर प्रैक्टिकल न्यूमेरिकल के बारे बताया ।
डॉ. स्वाति वत्स ने जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के ऊपर अपना व्याख्यान केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में दिया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में किस प्रकार जल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता हैं ।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बी.बी.ए. के प्राध्यापक ने बी.बी.ए. के विद्यार्थियों को मार्केटिंग विषय पर स्वाट एनालिसिस तथा पैस्टल एनालिसिस पर क्लास लेते हुए इसके बारे में विस्तृत चर्चा किया ।
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि एम.ओ.यू. के तहत जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इस तरह के शिक्षकों के व्याख्यान से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा ।