महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक शख्स ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि वह अपनी पत्नी से खुश नहीं रहता था। पुलिस ने बताया कि मुकुंदनगर के रहने वाले समाधान सेबले अपने घर पर ही जान दे दी। सेबले ने एक सूइसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह बीवी से नहीं खुश रहते थे।
मुकुंदवाड़ी पुलिस स्टेशन के प्रभारी ब्रह्म गिरि ने कहा, शख्स के कमरे से सूइसाइड नोट बरामद किया गया है। उसने दावा किया है कि पत्नी को ठीक से साड़ी बांधनी नहीं आती थी। वह ठीक से न तो चल पाती थी और न ही बात कर पाती थी। बता दें कि समाधान की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी की उम्र उससे 6 साल ज्यादा थी।
पुलिस ने कहा कि शख्स ने सूइसाइड नोट में पत्नी की कई कमियां लिखी हैं। हालांकि पुलिस ने कहा कि हर ऐंगल से मामले की जांच की जाएगी।