आपके लिए खासन्यूज़ ब्रीफ
मध्य सरजामदा पंचायत भवन में पोलिंग ऑफिसर द्वारा मतदाताओं को समझते हुए की किनको वोट देना है, प्रशाशन मौन।
Jamshedpur Breaking News:-
मध्य सरजामदा पंचायत भवन में पोलिंग ऑफिसर द्वारा मतदाताओं को समझते हुए की किनको वोट देना है, का शिकायत बूथ में बैठे कार्यकर्ता द्वारा BDC न्यूज़ को भेजा गया, शिकायत में कहा गया की यहाँ पोलिंग ऑफिसर लोगो को किसको वोट देना ये समझा रहे थे। इस खबर के बारे बड्स न्यूज़ ने BDO जमशेदपुर को व्हाट्सप्प के माध्यम से फोटो और शिकायत साझा किया जिसका BDO द्वारा कोई रिप्लाई नहीं आया। शिकायत BDC न्यूज़ के द्वारा पुस्टि नहीं हो पाया है , और भी कहीं इस तरह का सुचना मिले तो BDC न्यूज़ व्हाट्सप्प न 9931547287 में जरूर भेजें।
अगर ऐसा रहा तो निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकता है ? इस पर प्रशाशन को जाँच कर नियम सांगत करवाई करना चाहिए।