Uncategorizedआपके लिए खासन्यूज़ ब्रीफ
बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार के अध्यक्षता में रामार्चा पूजा एवं संगठन को ले कर बैठक की गई |
बिरसानगर मंडल जोन ना – 1बी, के समुदायक भवन में पूर्वी बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्री शंकर कर्मकार के अध्यक्षता में आगामी 13 जुलाई 2022 को होने वाली रामार्चा पूजा एवं संगठन को ले कर एक महत्पूर्ण बैठक की गई |
जिसमे लोगो को आमंत्रण करने को लेकर विचार विमर्श किया गया | साथ ही संगठन एवं छेत्र के समस्या पर भी विचार – विमर्श किया गया |
बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी मंडल अध्यक्ष – शंकर कर्मकार, ST मोर्चा के जिला अध्यक्ष – प्रकाश कोया, राजू कर्मकार नंदिता गगराई, सरस्वती खामरी, अमित राम, ओम प्रकाश सिंह, जीतेन्द्र कुमार, लक्ष्मी सरकार, पोम्पा बेनर्जी, गुरमीत कौर, जीत सिंह, मनजोत सिंह, राजू लोहार, देवासिस प्रधान, कन्हाई नायक, नारायण, बालाजी पाण्डेय, कालीचरण कर्मकार, छोटू रविदास, शिबू रविदास, सुलोचना देवी, नीना, सीता उपस्थित थे |