बारी मुर्मू ने मारी बाजी राजकुमार सिंह के उम्मीदों पर फिरा पानी ! भाजपा के पक्ष में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद ! BDC Hindi News Jamshedpur Bari Murmu Jila Parishad Chairmen East Singhbhum
BDC Hindi Jamshedpur News जिले में तमाम अफवाहों का बुधवार को अंत हो गया, चर्चा के अनुसार पार्वती मुंडा को भाजपा का समर्थन प्राप्त हो रहा था, और निवर्तमान जिला परिषद् उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भाग संख्या छह से कुसुम पूर्ति को जिताने का प्रयास कर रहे थे, मगर उनका नामांकन भी नहीं किया गया। आखिरकार इस बार के चुनाव में भाजपा के परिषद् जयादा थे और तीन में दो प्रत्याशी भाजपा के थे ऐसे में भाजपा का भजपा से मुकाबला हुआ जिसमे सूत्रों के अनुसार सांसद द्वारा समर्थित प्रत्याशी पार्वती मुंडा दो मत से चुनाव हार गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में जिला परिषद् का अप्रत्यक्ष चुनाव किया गया, जिसमें जिला परिषद् अध्यक्ष के रूप में बारी मुर्मू एवं उपाध्यक्ष के रूप में पंकज निर्वाचित हुए ।
27 परिषदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे कोई अवैध मत नहीं हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन सदस्यों ( 1. लखी मार्डी 2. श्रीमती बारी मुर्मू तथा 3. पार्वती मुंडा ) ने नामांकन किया जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद बारी मुर्मू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती मुंडा से 2 मत से विजयी घोषित की गईं। बारी मुर्मू को 13, पार्वती मुंडा को 11 तथा लखी मार्डी को 3 मत प्राप्त हुए ।
जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए कविता परमार एवं पंकज द्वारा नामांकन किया गया जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद पंकज अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 5 मतों से विजयी घोषित किए गए। पंकज को 16 तथा कविता परमार को 11 मत प्राप्त हुए ।
परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा के पश्चात निर्वाचन पत्र प्रदान किया गया एवं शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों तथा सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी सदस्य जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को गति देने में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
कौन है बारी मुर्मू ?
बारी मुर्मू भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है साथ ही अच्छी राजनितिक पकड़ रखती है, हमेशा लोगों के समस्या में साथ खाड़ी रहती है। उनका साफ छवि तथा सभी पार्टी के नेताओं से अच्छा तालमेल चुनाव जिताने में अहम् योगदान दिया।
पंचायत समिति प्रमुख एवं उप प्रमुख का अप्रत्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ ।
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में गोलमुरी सह जुगसलाई ( जमशेदपुर) प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति प्रमुख एवं उप प्रमुख का अप्रत्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया गया जिसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।
इस चुनाव में प्रमुख के रूप में पानी सोरेन एवं उप प्रमुख के रूप में शिव कुमार हांसदा को निर्वाचित घोषित किया गया ।