आपके लिए खासओपिनियनकरियरन्यूज़ ब्रीफ
सामाजिक संस्था डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एमजीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन, 35 यूनिट रक्त संग्रह ।
सराहनीय ।
जमशेदपुर:- एमजीएम ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए जमशेदपुर की सामाजिक संस्था डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एमजीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। तथा संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने कहा की हमारी संस्था डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भविष्य में ऐसे कैंप लगातार आयोजन किए जायेंगे और एमजीएम ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होने दिया जाएगा। हर गरीब जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराया जायेगा।
कैंप में मौजूद डायरेक्टर नासिर खान, सचिव अकमल रफीक, चांद हांसदा, शोहैब इरफान, आरिफ अंसारी, मोo अफसर,फैयाज आलम, मोo मुनीर, मोo जीशान, मोo सरफराज, मोo राजा, अदनान शकील तथा आदि मौजूद थे।