न्यूज़ ब्रीफ

केरवाडुंगरी पंचायत के युवा मुखिया कान्हू मुर्मू के तत्काल पहल से गरीब बच्चे का इलाज शुरू । कई दिनों से इलाज न होने से था परेशान ।

 

केरवाडुंगरी पंचायत के युवा मुखिया कान्हू मुर्मू के त्वरित करवाई से गरीब बच्चे का इलाज शुरू । कई दिनों से इलाज न होने से था परेशान । BDC Hindi News Official YouTube Link Click Here

mukhiya kanhu murmu garib bachhe ko ilaj ke liye hospital le jate hue

आज सुबह केरवा डूंगरी पंचायत अंतर्गत बहार दाढ़ी गांव के कलयाबेड़ा टोला बहार दाढ़ी वार्ड के मेंबर देवी सरदार, एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह सरदार के द्वारा पंचायत के मुखिया श्री मुर्मू को सूचित किया गया की, लाल सिंह सरदार का तबीयत काफी बिगड़ चुका है, और उन्हें जगह जगह पर शरीर में घाव तथा फोड़ा हो चूका है, जो की अत्यंत ही निर्धन परिवार से हैं, जिस वजह से कुछ भी इलाज करने में असमर्थ हैं, सूचना मिलते ही श्री मुर्मू ने सुबह 7:00 बजे कलियाबेड़ा पहुंच कर उसको देखा, जो की बहुत ही खराब हालत में था तुरंत मुखिया ने झारखण्ड सरकार के 108 सेवा में संपर्क कर एंबुलेंस का व्यवस्था किया, तथा सादर हॉस्पिटल के अधिकारी से बात किये जिसमें निर्णय लिया

इस खबर को यूट्यूब में देखने के लिए इस लिंक पर क्लीक करेंmukhiya kanhu murmu garib bachhe ko ilaj ke liye hospital le jate hue गया की इनको बेहतर इलाज के लिए एम् जी ऍम रेफर किया जाये, उसके तुरंत बाद मुखिया ने एम्बुलेंस बुला कर MGM हॉस्पिटल सा परिवार भेज दिया, साथ ही डॉ नकुल प्रसाद MGM हॉस्पिटल के उपाधीक्षक से बेहतर इलाज बयवस्था के लिए बात किये, बेहतर से बेहतर इलाज के लिए उप अधीक्षक ने आश्वाशन दिए। इस पहल से ग्रामीण एवं परिवार वाले काफी खुश हुए इसमें मानसिंह सरदार,डाक्टर बास्के , गंगाराम बोदरा ,पनोनाथ सरदार आदि थे। इस तरह के कार्य के बारे जब मुखिया कान्हू मुर्मू से पूछा गया तो उनका कहना था ” सेवा ही धर्म है “। BDC Hindi News Official YouTube Link Click Here mukhiya kanhu murmu garib bachhe ko ilaj ke liye hospital le jate hue

https://youtu.be/au4vg-fYWbI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}