आपके लिए खासन्यूज़ ब्रीफ

झारखण्ड ब्रेकिंग न्यूज़:- जमशेदपुर की DC हटाई गयी मंजुनाथ भजंत्री होंगे नए DC, सरायकेला-खरसावां समेत 14 आईएएस लेवल के अधिकारीयों का तबादला !

आईएएस का भरी फेर बदल कई को प्रमोशन तो कई को वेटिंग लिस्ट में डाला गया। देखे पूरा रिपोर्ट।

रांची :- झारखण्ड सरकार भारी मात्रा में आईएएस का फेर बदल किया है एक साथ 1 आईएएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया गया है। जिसमें जमशेदपुर की DC विजया जाधव को हटा दिया गया हो इनके जगह देवघर जिले के DC रहे मंजुनाथ भजंत्री को जमशेदपुर के नए दस बनाया गया है।

bhajantri dc jamshedpur new dc

जमशेदपुर की DC विजया जाधव को फ़िलहाल कहीं भी पोस्टिंग नहीं दिया गया है, उनको शंट पर रखा गया है, इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिले के DC का भी तबादला किया गया है, जमशेदपुर में DC के रूप में सेवा दे चुके रविशंकर शुक्ला को सरायकेला- खरसावां जिला के नए DC बनाया गया है।

रवि शंकर शुक्ला दुमका जिले में DC के रूप में कार्यरत थे। इसी प्रकार पलामू जिले के DC ए दोड्डे को दुमका का DC तथा गिरिडीह के DDC शशिभूषण महरा को जामताड़ा जिले के DC बनाया गया है।

ऐ दोड्डे DC पलामू के रूप में कार्यरत थे जिन्हें दुमका जिले का DC बनाया गया है, मंजूनाथ भजंत्री देवघर जिले के DC से पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के नए उपायुक्त बनाया गया है।
रवि शंकर शुक्ला जो पूर्वी सिंहभूम के पूर्व DC रह चुके है उनको दुमका जिला से स्थांतरण करते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के DC बनाया गया।
शशिभूषण मेहरा को DDC गिरिडीह से DC जामताड़ा, तथा मृत्युंजय कुमार बरणवाल निबंधक, सहयोग समितियां को DC पाकुड़ जिले के DC बनाया गया है। अजय कुमार सिंह क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार को डीसी, सिमडेगा बनाया गया है।
शशि रंजन को DC खूंटी से पलामू, वरुण रंजन को DC पाकुड़ से DC धनबाद, कर्ण सत्यार्थी को उत्पाद आयुक्त से DC गुमला बनाया गया है।
मेघा भारद्वाज को संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग से DC कोडरमा, चंदन कुमार को निदेशक, कृषि से DC रामगढ़, हिमांशु मोहन को संयुक्त सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से DC लातेहार, विशाल सागर को निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी से DC देवघर लोकेश मिश्र को आदिवासी कल्याण आयुक्त से DC खूंटी बनाया गया है। देवघर जिले के DC श्री भजंत्री को श्रवणी मेले के बिच में ही हटा दिया गया है, उन्हें श्रावणी मेले की सभी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के बाद ही प्रभार का आदान प्रदन करने का कार्मिक विभाग से निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}