Uncategorizedआपके लिए खासन्यूज़ ब्रीफ
पूड़िहासा में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथी केरवाडुंगरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया कान्हू मुर्मू ।
Jamshedpur अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखण्ड महिला विकास समिति द्वारा संचलित तथा विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित तेजस्विनी परियोजना के स्टडी सेण्टर पूड़िहासा में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में केरवाडुंगरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह पूर्व सीसीसी कान्हू मुर्मू थे।
इस अवसर पर श्री मुर्मू ने कहा की हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए योग से हम निरोग रहते है, तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहते है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, सीसीसी सत्यनाथ टुडू, लखन हेम्ब्रोम, सीसीसी लखन हेम्ब्रोम, युवा उत्प्रेरक अमृता सिंह, सीता सोरेन, चांदनी बरदा तथा शिक्षिकाएं अंजलि, शिल्पा, शिल्पी एवं अनेक विद्यार्थी शामिल हुए।